नैनीताल । सी०एस०टी० इण्टर कालेज के पूर्व प्रबन्ध, पर्यावरणविद, समाजसेवी, पर्वतारोही एवं उद्यमिता विकास के विभिन्न आयामों की जानकारी समाज को देने वाले तथा अनेक जनपयोगी संस्थाओं के संस्थापक स्व0 चन्द्र लाल साह ठुलघरिया की जन्म शताब्दी 9 जून2023 को निश्चित है।
जन्म शताब्दी आयोजन समिति के अध्यक्ष पद्मश्री अनूप साह ने मंगलवार को सी आर एस टी इंटर कॉलेज में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि समिति ने स्व0 चन्द्रलाल साह की जन्म शताब्दी को उत्साहपूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी भावी पीढ़ी तक पहुँचायी जा सके । इस क्रम में आयोजन समिति द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज नैनीताल में विभिन्न अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही हैं।
 उन्होंने बताया कि 02 जून को  अन्तर्विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता, 04 जून को अन्तर्विद्यालयी मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, 5जून  को अन्तर्विद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता 06 जून को अन्तर्विद्यालयी समूहगान प्रतियोगिता होगी ।
साप्ताहिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ 02 जून को होगा एवं 09 जून को स्व0 चन्द्र साह ठुलरिया जन्म शताब्दी के मुख्य समारोह का आयोजन होगा । जिसमे सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज के नवनिर्मित श्री जगदीश साह प्रेक्षागृह का लोकार्पण, समाज के विभिन्न आयामों से जुड़े का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह की अध्यक्षता न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र  मैठाणी उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इण्डियन माउण्टनियरिंग फेडरेशन  की अध्यक्ष डॉ0 हर्षवन्ती बिष्ट होंगी । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू द्वारा श्री चन्द्र लाल साह स्मृति व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। ये समस्त कार्यक्रम सी०आर०एस०टी० इण्टर कालेज परिवार, पहाड़ संस्था एवं नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जायेंगे

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page