नैनीताल । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल नैनीताल द्वारा शुक्रवार को मल्लीताल व तल्लीताल में स्टॉल लगाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का निशुल्क वितरण किया गया ।
भाजपा ने मल्लीताल बड़ा बाजार व तल्लीताल बाजार दोनों जगह पर 150-150 झंडे निशुल्क वितरित किए । यह राष्ट्रीय झंडे विधायक सरिता आर्या द्वारा उपलब्ध कराए गए थे । इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट,उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, रोहित भाटिया, विवेक वर्मा, पान सिंह खनी, आशु उपाध्याय, विकी राठौर, फैसल कुरेशी, पारस मेहरा,जायसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इधर भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सूखाताल वार्ड में बंगाली कॉलोनी, 4- देवदार लॉज, सूखाताल चौराहा, व चर्च कंपाउंड में घर – घर तिरंगा पहुचाकर आज़ादी का अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ बनाने का आग्रह किया। अभियान में मंडल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट , गज़ाला कमाल, विश्वकेतु वैद्य, समीर कुमार, हेमंत राणा, हेमलता पांडेय, धीरज, अजय उपाध्याय, विवेक , शंकर, हिमांशु आदि लोग उपस्थित रहे ।