नैनीताल । पंचायती राज विभाग ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद पडियार को जिला नियोजन समिति का सदस्य मनोनीत किया है । इसके अलावा बेतालघाट के दीवानी राम,नैनीताल के आशा रावत,शिवनाथपुर रामनगर के जीतेश टम्टा को भी डी पी सी का सदस्य मनोनीत किया गया है ।
भाजपा के इन नेताओं को डी पी सी का सदस्य बनाये जाने पर पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने बधाई दी है ।पंचायती राज विभाग ने सभी जिलों के लिये डी पी सी सदस्यों का मनोनयन किया है ।