नैनीताल । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चम्पावत विधान उप चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण किया ।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के जीतने के बाद पूरे उत्तराखंड में विकास कार्यों में तेजी आएगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी ने रिकॉर्ड मतों से जीत कर पूरे प्रदेश में एक नया कीर्तिमान बनाया है । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, भूपेंद्र बिष्ट सभासद गजाला कमाल, कलावती असवाल,विश्व केतु वैद्य, केएल आर्य, मधु बिष्ट,जगमोहन बिष्ट, अरुण कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे ।