भीमताल। ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण व स्वच्छता को लेकर ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने होटल— रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए सुझाव भी मांगे।
विकास खण्ड भीमताल में आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में एकत्र हो रहा कूड़ा एक परेशानी का सबब है। इसके निस्तारण के लिए सभी को सामुहिक रुप से प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। शहरों की भांति कूड़ा निस्तारण योजना पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस मुहिम के लिए सहयोग की अपील की। बैठक में परियोजना निदेशक अजय सिंह, बी डी ओ रमेश चंद्र भट्ट, डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार जोशी, वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा, अपर सहायक अभियंता स्वजल जितेंद्र भाष्कर, एडीओ पंचायत गोपाल राम, डा. दीपाली लालवानी समेत प्रधान जया बोहरा, राधा कुल्याल, कमला आर्या, राजेंद्र कोटलिया, दुर्गादत्त पलड़िया, नवीन क्वीरा, रघुनाथ बोहरा, संजय कुमार, मुन्नी देवी, संजीव भगत, विकास किरौला, कृष्ण चंद्र, देवेंद्र सिंह दिगारी, जुबेर खान, विक्रम सिंहअधिकारी, अश्विनी पटेल, अनीता नायर आदि मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page