नैनीताल । व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन सिंह नेगी व महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि” जिलाधिकारी नैनीताल को समस्त मल्लीताल व्यापारियों की ओर से साधुवाद कि उन्होंने व्यापारियों के पूर्व में किए गए आग्रह के अनुरूप रामसेवक सभा प्रांगण एवं बड़ा बाजार के सौंदर्यीकरण के कार्य को पर्यटन सीज़न के पश्चात प्रारंभ किया।
मल्लीताल व्यापार मंडल जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए, विश्वास दिलाता है कि उनके इस सौंदर्यीकरण के कार्य में हरसंभव मदद करने को पूर्व की भांति तत्पर हैं।”
यहां बता दें कि रामसेवक सभा प्रांगण का सौंदर्यीकरण का कार्य अब शुरू हो गया है । रामसेवक सभा के सामने वर्षों से हुआ अतिक्रमण विगत दिवस प्रशासन ने हटा दिया था । रामसेवक सभा में लगने वाली दुकानें अस्थाई रूप से रजा क्लब शिफ्ट की गई हैं । शुक्रवार से रामसेवक सभा प्रांगण में सब्जी की दुकान नहीं लगेगी । वहां पालिका के अधिकारी तैनात होंगे । इस चौक के सामने स्थित पेयजल की टँकी भी शिफ्ट की जानी है । इस स्थान पर सीढ़ीनुमा दर्शक दीर्घा बनाने का प्रस्ताव है । इसके अलावा बड़ा बाजार का भी हैरिटेज मार्किट के रूप में सौंदर्यीकरण किया जाना है ।