नैनीताल । बुधवार की शायं मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में वोट स्टैंड के पास नैनी झील से एक युवक का शव बरामद हुआ है । युवक की शिनाख्त रामनगर के एक मुस्लिम युवक के रूप में हुई है । जो पिछले दिनों से लापता था । हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है ।
मल्लीताल के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि आज शायं को कुछ राहगीरों ने झील में एक शव पड़ा होने की जानकारी दी । जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा भरकर मोर्चरी में भिजवाया गया । यह शव 27 वर्षीय युवक का बताया गया है । जो रामनगर के युवक शहनवाज सैफी के होने की आशंका है । मृतक की बुआ जो नैनीताल में है ने प्रथम दृष्टया उसकी शिनाख्त की है । मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।