नैनीताल । बुधवार की शायं मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में वोट स्टैंड के पास नैनी झील से एक युवक का शव बरामद हुआ है । युवक की शिनाख्त रामनगर के एक मुस्लिम युवक के रूप में हुई है । जो पिछले दिनों से लापता था । हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है ।

ALSO READ:  नैनी झील सहित सभी झीलों के किनारे जमा मलवे को निकालने की तैयारी ।

मल्लीताल के कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि आज शायं को कुछ राहगीरों ने झील में एक शव पड़ा होने की जानकारी दी । जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा भरकर मोर्चरी में भिजवाया गया । यह शव 27 वर्षीय युवक का बताया गया है । जो रामनगर के युवक शहनवाज सैफी के होने की आशंका है । मृतक की बुआ जो नैनीताल में है ने प्रथम दृष्टया उसकी शिनाख्त की है । मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page