नैनीताल हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में आम पड़ाव और दोगांव के मध्य अति व्यस्तम मोटर मार्ग के किनारे संदिग्ध हालात में अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसे पुलिस से कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद लिए नैनीताल मोर्चरी भेज दिया गया। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।शव मोटर मार्ग के बिल्कुल किनारे पर पैरापिट के बगल में मिला है।
चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर आज देर शाम पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत दोगांव आपड़ाव के मध्य मटियाली के पास रोड किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। जिसकी लंबाई लगभग 5फीट उम्र लगभग 35.से 40 साल जिस्म इकहरा,रंग सांवला बाल काले घुंघराले काला शूट चूड़ीदार कुर्ता काला कढ़ाईदार, उपर ग्रे रंग की जैकेट पlदोनो हाथो की कलाई में लाल चूड़ियां,दोनो पैरो में बिछुवा पहने है।
पुलिस के अनुसार शव लगभग एक दो दिन पुराना है,महिला के माथे पर से खाल का हिस्सा गायब है और हल्की खरोंचे भी है।