नैनीताल। खैरना चौकी से लगभग 500 मीटर ऊपर छड़ा की ओर कोसी नदी में अज्ञात का शव बह कर आया जिस पर शहर में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल हो गया सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी मैं भेज दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना चौकी से लगभग 500 मीटर ऊपर छड़ा की ओर कोसी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कोसी नदी में शव मिलने की सूचना मिलने पर तत्काल भवाली कोतवाली के कोतवाल डीआर वर्मा, खैरना चौकी इंचार्ज एसआई दिलीप कुमार व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू कर शव को नदी से बाहर निकाला पुलिस के अनुसार जो शव नदी से निकाला है उसकी उम्र करीब 45 वर्ष कद 5 फीट 4 इंच मोटा शरीर ऊपरी शरीर में 3 स्वेटर गरम जैकेट व तीन पेंट पहने हैं। इसका पंचनामा की कारवाई कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है अगर कोई जानकारी हो तो वह थाना भवाली व चौकी खैरना को सूचित कर सकते है।