नैनीताल । वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा रचिता पांडे ने पीएच डी की मौखिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दी जिसमें डॉक्टर ए आर भट्ट आई सी ए आर दिल्ली एक्सपर्ट परीक्षक रहे ।रचिता ने अपना शोध प्री एस एस बरगली के निर्देशन में पूर्ण किया । उन्होंने एस्टीमेशन ऑफ फाइन रूट्स प्रोडक्शन एंड नाइट्रोजन मिनेरलाइजेश इन सब ट्रॉपिकल साल फॉरेस्ट ऑफ सेंट्रल हिमालय विषय पर शोध किया ।इस परीक्षा में प्रो. एस एस बर्गली ,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी डॉ.किरन बर्गली ,डॉ. सुषमा टम्टा ,डॉ.नीलू लोधियाल डॉ. अनिल बिष्ट ,डॉ.कपिल खुल्बे डॉ. नवीन पांडे डॉ.हर्ष चौहान डॉ. हेम जोशी डॉ. प्रभा पंत डॉ. हिमानी कार्की , ,शोध छात्र ,एम एससी के विद्यार्थी शामिल रहे ।