नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गुरुवार को बार सभागार में हुई आम सभा में सभा में बार एसोसिएशन के नए चुनाव हेतु डी के जोशी को चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी की अध्यक्षता में सभा में उन्होंने अपने एक वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया साथ ही आय व्यय का ब्यौरा रखा । जिसके बाद आम सभा द्वारा वर्ष 2003 के चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु सर्वसम्मति से डी० के०जोशी अधिवक्ता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुना गया।
सभा का संचालन विकास बहुगुणा महासचिव हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। बैठक में योगेश कुमार शर्मा, भुवनेश जोशी, नवीन सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार त्यागी, डी० सी० ए० रावत, एम सी काण्डपाल, अरविन्द कुमार शर्मा, कमलेश तिवारी, एस० के० साण्डिल्य, सैय्यद नदीम खुशीद, डी० एस० मेहता, कुर्बान अली, विरेन्द्र रावत सौरभ अधिकारी, संदीप तिवारी, विनोद तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।