आज का पंचांग–श्री शाके 1944 । श्री वीर विक्रमी संवत 2079 पौष शुक्ल एकादशी रात्रि 8:23 तक भरणी नक्षत्र दोपहर 2:22 बजे तक। साध्य योग अगले दिन प्रातः 6:48 बजे तक। बव नामक करण प्रातः 7:45 बजे तक। पौष मास की अट्ठारह गते । तदनुसार 2 जनवरी 2023 ईस्वी।
12 राशियों का राशिफल–
मेष–आज के दिन घटनाएं अच्छी तो होंगी परंतु तनाव भी देंगी जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे।

वृषभ—आज आपका वैवाहिक जीवन हंसी-खुशी प्यार व उल्लास का केंद्र बन सकता है। कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

मिथुन—परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आखिर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा ।
कर्क—आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

ALSO READ:  14 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय । जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश पर हुआ अमल । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी किया मेडीक्लेम का भुगतान ।

सिंह—आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा कई लोग आपकी खांसी तारीफ कर सकते हैं। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है प्रतिस्पर्धीयों पर बढ़त दिलाएगी।

कन्या—अपना रवैया ईमानदार और स्पष्ट वादी रखें लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे।

तुला —अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है।

विश्वक—आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड सकते हैं जिसके चलते आपको तनाव एवं बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है।

ALSO READ:  यूके एस एस एस सी, ने जारी किया पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं का सम्भावित परीक्षा कार्यक्रम ।

धनु—सेहत को देखभाल की खास आवश्यकता है। जो लोग अपने करीबियों और रिश्तेदारों के साथ बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज सोच समझकर कदम रखने की आवश्यकता है।

मकर—यदि कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक्त पर टल सकती है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है।

कुंभ—अतीत के गलत फैसले मानसिक अशांति और क्लेश की वजह बनेंगे।

मीन—जिन लोगों ने अतीत में धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है।
लेखक पंडित प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page