अपने नैनीहाल में रह रहे दो वर्षीय बच्चे को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में दहशत है।
जानकारी के अनुसार अंशु (2) पुत्र नेत्रपाल पिछले डेढ़ साल से अपनी मां के साथ गंगोलीहाट के निकटवर्ती गांव कोठेरा में रह रहा था। सोमवार को सायं लगभग चार बजे तेंदुआ उसे घर के आंगन से उठाकर ले गया। जानकारी के अनुसार नेत्रपाल का घर रुद्रपुर में है। घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब उन्हें आंगन में खून दिखाई दिया। इसके बाद गांव के युवा निखिल, गिरीश कोठारी, अभिषेक और सुनील जंगल की और भागे। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में बच्चा घायल अवस्था में मिला । युवकों ने बताया कि उसकी सांसें चल रही थी। बच्चे को निजी वाहन से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉ. मयंक पाहवा ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। रेंजर मनोज सनवाल ने बताया कि घटना की सूचना ब मिलते ही वे टीम के साथ पहुंचे। तेंदुए को पकड़ने के लिए मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा और वन विभाग की टीम लगातार गश्त करेगी। पांच माह पूर्व भी जाखनी उप्रेती गांव में गुलदार ने चार वर्षीय बच्चे को निवाला बनाया था।