(माधव पालीवाल)

नैनीताल ।  नैनीताल सुरक्षित विधान सीट में कुल 110559 मतदाता पंजीकृत हैं । जिनमें 58829 पुरुष व 51730 महिला मतदाता हैं । जो 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे । जिनमें कांग्रेस के संजीव आर्य,भाजपा की सरिता आर्य,आप के हेम आर्य,उक्रांद के ओमप्रकाश व बसपा के रामकमल सोनकर शामिल हैं । जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच माना जा रहा है ।

ALSO READ:  आवश्यक सूचना । आज 22 नवम्बर को नैनीताल के कई हिस्सों, गरमपानी,घोड़ाखाल,मेहरागांव,बेतालघाट, मछौड़ में विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी ।

नैनीताल विधान सभा में कुल 1.10लाख मतदाताओं में से 60 से 65 हजार मतदाताओं द्वारा मतदान की उम्मीद की जा रही है ।यहां 2002 में 40623, वर्ष2007 में 50495, वर्ष 2012 में 51422 और 2017 में 61261 मतदाताओं ने मतदान किया । 2017 व इस वर्ष मुख्य मुकाबले में वही प्रत्याशी हैं । लेकिन उन्होंने दल बदले हैं । 2017 में संजीव आर्य भाजपा के प्रत्याशी थे और उन्हें 30036 मत मिले जबकि सरिता आर्य कांग्रेस की प्रत्याशी थी और उन्हें 22789 मत मिले । जबकि निर्दलीय हेम आर्य 5505 मत प्राप्त करने में सफल रहे थे । इस बार संजीव आर्य व सरिता आर्य ने दल बदले हैं तो निर्दलीय लड़े हेम आर्य आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं ।

ALSO READ:  वायरल वीडियो-: तल्लीताल हरिनगर में आबादी क्षेत्र में घुसा गुलदार । सी सी टी वी में हुआ कैद ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page