नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिये शुक्रवार को प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए । नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापिसी आज 1 जुलाई को होगी ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी के जोशी ने बताया कि अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवारों दुर्गा सिंह मेहता, दिनेश चन्द्र सिंह रावत एवं शशिकान्त शांडिल्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) के लिए कौशल साह जगाती एवं विकास कुमार मुगलानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मानवेन्द्र सिंह एवं प्रभात बोहरा, महिला उपाध्यक्ष के लिये श्रीमती मधु नेगी सामन्त, श्रीमती शीतल सेलवाल एवं श्रीमती शिवांगी गंगवार, महासचिव के लिये विरेन्द्र सिंह रावत एवं सौरभ अधिकारी, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक ) के लिये कौशल पाण्डे एवं महावीर कोहली, संयुक्त सचिव (प्रेस) के लिये शारीक खुर्शीद एवं मंयक पाण्डे, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए प्रसन्ना कर्नाटक, लाइब्रेरियन के लिए मनी कुमार बाटला, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के पाँच पदो के लिए छ: उम्मीदवार भुवनेश जोशी, कान्ति राम, किशन सिंह, मनोज कुमार, प्रकाश पेटशाली एवं संजीव सिंह वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु तेजसविना सागर, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) चार पदों के लिए सात उम्मीदवार दिगविजय सिंह बिष्ट, ध्रुव चन्द्र, हिमान्शु राठौर, संजय कुमार, जयंत साह, सुशील, एंव सुमन नौटियाल, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु एक उम्मीदवार, कु. गुरबानी सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

ALSO READ:  छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री का विरोध कर रहे एन एस यू आई के छात्र नेता पुलिस ने हिरासत में लिये । भवाली कोतवाली ले जाकर छोड़ा गया ।

डी०के०जोशी के अनुसार बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा अवगत कराया गया है कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव हेतु कुलदीप कुमार सिंह एवं अर्जुन सिंह भंडारी ( सदस्यगण बार कौंसिल उत्तराखण्ड) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इधर अन्य बार कौसिंल से स्थानान्तरण सम्बन्धित प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को आज तीन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए एवं ए० आई० बी० ई० के 27 प्रमाण पत्र जमा हुए।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में पर्याप्त कानून व्यवस्था बनाने हेतु रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से प्रशासन को पत्र भेजा गया।

ALSO READ:  निकाय चुनाव आरक्षण पर आपत्ति दर्ज करने के लिये दो दिन शेष । जिलाधिकारी 22 दिसम्बर को करेंगी आपत्तियों पर सुनवाई ।

आज की बैठक की अध्यक्षता डी०के०जोशी द्वारा की गयी बैठक में  हरेन्द्र बेलवाल,  आई०डी० पालीवाल,  आलोक मेहरा,  मौ० मतलूब,  घनश्याम जोशी,  राज कुमार कु० वन्दना सिंह,  स्वाती वर्मा,  रजनी सुप्याल लटवाल,  राजेश शर्मा,  विनय चौहान,  रवी बिष्ट,  गौरव जोशी,  देवेन्द्र सिंह बोहरा आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page