हल्द्वानी। सहायक अध्यापक (एलटी) हेतु चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को बुद्ध पार्क में भूख हड़ताल की। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान एलटी चयनित अभ्यार्थियों ने कहा कि पांच सितंबर से नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के सम्बंध में कैबिनेट मंत्रियों से कई बार मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित कर चुके है, लेकिन अभी तक इस प्रकरण में कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिले हैं । उन्हेंने कहा एलटी भर्ती परीक्षा 2020 में विज्ञाप्ति हुई थी और आज दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है। जबकि 31 दिसंबर को यूकेएसएससी द्वारा परिणाम भी जारी हो चुका है। इस दौरान ओम प्रकाश जोशी, नीतू पंत, विमल किशोर, कमलेश शर्मा, किरण बेलवाल, दीपक बिष्ट, बीना पंत, मीना चंद्रा, ममता गडिया, संगीता बसेरा, सुरभि पंत, गीता पांडे, नीलम कन्याल, पिंकी जोशी, मोहित जोशी, विक्रम मेहता, श्याम टम्टा, संजय शर्मा, प्रमोद कुमार, भास्कर कांडपाल, प्रदीप भट्ट, पवन चंद्र, ललित बिनवाल आदि मौजूद रहे।