नैनीताल। पैर फिसलने के कारण रानीखेत पुल के पास खैरना नदी में गिरे दो व्यक्तियो की चौकी खैरना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही एवं सकुशल रेस्क्यू कर जान बचाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ग्राम कोट खुशाल पातली निवासी पूरन सिंह नेगी, पुत्र भगवंत सिंह नेगी नवनिर्मित रानीखेत पुल से लड़खड़ा कर एकाएक नीचे स्थित नदी में गिर कर घायल हो गया। जिसके बाद आस पास मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा चौकी खैरना पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में चौकी खैरना पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर हायर सेंटर भिजवाया गया।
इसके साथ ही बीते सोमवार की सुबह लगभग 6:00 बजे एक बस कंडक्टर अफजाल अली पुत्र अकबर अली ग्राम मुंडिया थाना बाजपुर उधम सिंह नगर रानीखेत पुल के समीप पैर फिसलने के कारण नदी में गिरकर घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची चौकी खैरना पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गई।
इस दौरान पुलिस की रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना, आरक्षी प्रयाग जोशी सहित चौकी में नियुक्त अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।