*प्रेस नोट*थाना तल्लीताल
*===============*
*===============*

*दिनांक 25.1-2023 को थाना तल्लीताल में शांति व्यवस्था बनाए रखने -हेतु सार्वजनिक स्थान / पर्यटक स्थलों पर शराब का सेवन करने व कूड़ा फेंकने औऱ यातायात के नियमों का उल्लंघन/ पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नलिखित कार्यवाही की गई।*

*1-एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 10किता चालान संयोजन शुल्क ₹ 4000/- वसूल किए गए

ALSO READ:  राष्ट्रपति के नैनीताल प्रवास की प्रशासन ने तेज की तैयारियां । अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी ।

*2- पुलिस एक्ट के अंतर्गत 11किता चालान संयोजन शुल्क ₹ 3250/-Rs वसूल किया गया*
26 जनवरी के मद्देनजर होटल ढाबों तथा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई
होटल kay kays व hotel एवलिन में कस्टमर्स की id ना लेने व प्रस्तुत नही किए जाने पर दस दस हजार रूपए के कोर्ट के 02 चालान किए गए
3.धूम्रपान अधिनियम के तहत दो चालान कर ₹400 संयोजन शुल्क वसूल किया गया

ALSO READ:  नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डॉ. मंजूनाथ टी सी ने नैनीताल के एस एस पी का पदभार ग्रहण किया ।

इसके अतिरिक्त अपर माल रोड पर गलत साइड से आ रही दो साइकिलों को गलत साइड से आने व संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर थाना में दाखिल किया गया ।

Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page