नैनीताल । हाईकोर्ट परिसर स्थित न्यू अधिवक्ता चैम्बर में बने “एडवोकेट कॉमन चैम्बर ब्लॉक” का शुक्रवार मुख्य न्यायधीश जी. नरेन्द्र द्वारा उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथाणी, न्यायमूर्ति श्री आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा , न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय, डी० एस० मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव, योगेश कुमार गुप्ता रजिस्ट्रार जनरल, डी० के० शर्मा , सह-उपाध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ इण्डिया, डॉ० एम० एस० पाल वरिष्ठ अधिवक्ता, पुष्पा जोशी,, एम०सी० काण्डपाल, एम० एस० कोरंगा सदस्य सचिव बार कांउसिल ऑफ उत्तराखण्ड, भुवनेश जोशी, राम सिंह सम्भल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।