8 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने किया उनके सम्मान में  ‘टी पार्टी’ का आयोजन ।

नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी 10 अक्टूबर को सेवानिवृत हो रही हैं । उनके सम्मान में कल (आज) मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे हाईकोर्ट में ‘टी पार्टी’ का आयोजन किया गया है । बता दें कि 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश है ।

 

  न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने 2 फरवरी 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश पद की शपथ ली थी । जो उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायधीश थी । वे करीब 8 माह तक उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रही । वे इससे पूर्व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश थी ।
   मुख्य न्यायधीश रितू बाहरी ने 8 माह के कार्यकाल के दौरान राज्य की महिलाओं व पारिवारिक भरण पोषण के मामलों में कई अहम निर्णय पारित किए। इसके अलावा दैनिक वेतन व आउट सोर्स कर्मचारियों के नियमितीकरण के सम्बंध में भी महत्वपूर्ण फैसला सुनाया गया ।
  तलाक के मुकदमों में उनका स्पष्ट कहना था कि बेटियों की शादी करने के बाद माँ और  बाप की जिम्मेदारी  समाप्त नहीं होती। लड़की की शादी के बाद भी लड़की को माँ बाप की जरूरत है।
   उन्होंने जिलों में पारिवारिक न्यायालय शुरू करवाये और कई पारिवारिक न्यायालयों को अपग्रेड कराकर वहां हायर ज्यूडिशरी सेवा के न्यायिक अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page