नैनीताल । विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर नैनीताल विधानसभा में गतिमान विभिन्न योजनाओ के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की वित्तीय कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान विधायक ने नैनीताल की प्रसिद्ध बवाड़ी नमकीन को भी राष्ट्रीय स्तर पर नैनीताल की पहचान के रूप में आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने नैनीताल की नमकीन को अल्मोड़ा की बाल मिठाई की तर्ज पर पहचान दिलाने की जरूरत बताई ।
इस दौरान भाजपा नेता मोहित आर्या एवं छात्र नेता हरीश राणा ने मुख्यमंत्री को बवाड़ी नमकीन भेंट की।
प्रतिनिधि मंडल में भावना, कुमुद साह, आशा बिष्ट और मीना बिष्ट शामिल थे।