नैनीताल । भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने मुख्यमंत्री को देकर भवाली बाईपास में स्टील गार्डर पुल का निर्माण शीघ्र किए जाने की मांग की है ।
       संजय वर्मा ने कहा है कि वर्तमान में भवाली बाईपास का निर्माण कार्य गतिमान है जिसमें एक स्टील गाडर पुल का कार्य अवशेष बचा हुआ है। पुल का निर्माण ना होने से बाईपास का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।  पुल निर्माण हो जाने से बाईपास से वाहनों का आवागमन शुरू किया जा सकता है।
     संजय वर्मा ने कहा है कि अल्मोड़ा राजमार्ग में जहां पर बाईपास मिलना है व बाईपास को जोड़ने वाला सैनिटोरियम क्षेत्र के बाईपास मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में तबदील कर दिया जाय तो भवाली नगर से मुख्य जाम की समस्या का हमेशा के लिए निदान हो सकता है। इसके बदले भवाली अल्मोड़ा एन. एच. मार्ग में जहां पर बाईपास का पुल निर्माण होना है, वहां से भवाली मुख्य चौराहे होते हुए सैनिटोरियम नैनीताल, भवाली मार्ग जहा पर भवाली- भीमताल व भवाली अल्मोड़ा बाईपास निर्माण का समागम होना है,उक्त क्षेत्र के एन०एच० मार्ग को एन०एच० से हटाकर बाईपास मार्ग में तब्दील कर दिया जाय । इससे भवाली ही नहीं बल्कि कुमाऊंके कई क्षेत्र को जाम की समस्या से हमेशा का निजाद मिल सकती है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page