हल्द्वानी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस, में प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली जन कल्याणकारी केन्द्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल भारत के लिए स्वर्णिम काल खंड रहा है। इस अवधि में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है, विकास के नए आयाम गढ़े हैं। यह कालखण्ड सेवा, सुशासन तथा किसान एवं गरीब कल्याण के लिये समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकभारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, गौरवशाली एवं वैभवशाली बनते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव रहा है। उनकी दूरदृष्टि व प्रखर नेतृत्व का असर उत्तराखण्ड में भी साफ देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखण्ड के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से जुटी है। वर्तमान में उत्तराखण्ड में केन्द्र सरकार के सहयोग से एक लाख करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनायें संचालित हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप असंख्य लोगों के आस्था का केन्द्र श्री केदारपुरी भव्य स्वरूप में दिखने लगी है। ऑलवेदर रोड सिर्फ श्रद्धालुओं और चार धाम के बीच की दूरी को ही कम नहीं कर रहे हैं, बल्कि राज्य में तेजी से समग्र विकास की जमीन तैयार कर रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले पड़ाव ऋषिकेश में नया रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है। वही श्री बदरीनाथ धाम के विकास को बनाए गए मास्टर प्लान को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी सहमति दे चुके हैं। राज्य में उद्योगों के विकास और स्वरोजगार के क्षेत्र में नई उम्मीदें जगी हैं।

ALSO READ:  उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने की कुमाऊं विश्व विद्यालय के कार्यों की समीक्षा ।

समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रदेश में केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) में लगने वाले वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है। हमारा प्रयास है कि 2025 तक उत्तराखण्ड देश में एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो तथा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में राज्य को नई पहचान मिल सके। राज्य के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से यह सम्भव हो पाया।

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा गढ़वाल के चार धाम की तर्ज पर कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों को विकसित किया जा रहा है। इसके लिए मानसखंड कॉरिडोर योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत कुमाऊं के प्रमुख मंदिरों को बेहतर सड़क सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। गढ़वाल और कुमाऊं के मध्य रोड कनेक्टिविटी भी सुधारी जाएगी।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश का सेटेलाइट सेंटर खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को एम्स में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। राज्य सरकार द्वारा इसके लिये किच्छा के प्राग फार्म में करीब 200 एकड़ भूमि चिन्हित की गई हैं।

ALSO READ:  एस एस पी नैनीताल ने किया महिला दरोगा को निलंबित । कर्त्तव्य पालन में लापरवाही का आरोप ।

टनकपुर-बागेश्वर नई ब्रॉडगेज रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 28 करोड़ 95 लाख रुपये के बजट की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। 154.58 किमी लंबी इस रेल लाइन में 53.44 किमी का सफर सुरंगों से होगा।

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये दो हजार करोड़ की घोषणा की है। यह धनराशि केंद्र सरकार द्वारा एकीकृत शहरी अवस्थापना विकास कार्ययोजना के तहत अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं के तहत राज्य को उपलब्ध कराई जाएगी।

देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता उत्तराखण्ड का विकास है। राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन व्यवस्था हमारा ध्येय है। राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मंत्र को लेकर कार्य कर रही है।

किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा को अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो। ये सब अगर संभव हुआ है तो वह मोदी जी की दृढ इच्छाशक्ति, दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत हुआ है । इस अवसर पर मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, विधायक वंशीधर भगत, मोहन बिष्ट, सरिता आर्य, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डॉ जगदीश चंद्र ,सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, विजय बिष्ट, डॉअनिल कपूर सहित अन्य उपस्थित थे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page