नैनीताल। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें शहर की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपे । मुख्यमंत्री ने नैनीताल से लौटते समय टूटा पहाड़ भवाली रोड से बलियानाले की हालत भी देखी ।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए राज्य सरकार गंभीर है और उसके लिए कमेटी बनाने के बाद इस पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के इस ड्राफ्ट को पायलट ड्राफ्ट के तौर पर अन्य राज्य भी लागू करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इसके लिए तैयार पोर्टल पर हर बूथ के द्वारा 100 लोगों का समर्थन मिले, जिससे समान नागरिक संहिता को लागू करने में मदद मिलेगी।
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड को सेब उत्पादन क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे वह देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य से उत्पादन के क्षेत्र में बन सकें। कहा कि राज्य में एप्पल मिशन के तहत सेब के 2 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर प्रतिवर्ष 5 लाख किया जाएगा । राज्य की रजत जयंती के अवसर पर राज्य सरकार का यह प्रयास रहेगा कि उत्तराखण्ड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो सके, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने विभाग के लिए एक ऐसी योजना तैयार करें जो रजत जयंती के अवसर तक पूरी की जा सके। कहा कि महज काम को औपचारिकता मानने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अधिकारियों को 10 से 5 की नौकरी के अलावा अपनी जिम्मेदारी समझ कर काम करना होगा। सभी अधिकारियों को 10 साल का रोडमैप तैयार करने को कहा गया है पहले वह शुरुआती तौर पर 3 साल का रोड मैप बनाएंगे जिसमें तैयार की गई योजनाओं को पूरा करना होगा। इस दौरान विधायक सरिता आर्या भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, डॉ0 अनिल कपूर डब्बू, मनोज जोशी,भूपेंद्र बिष्ट, जिला महामंत्री प्रदीप जनौटी,दिनेश आर्य, भानु पन्त, नंद किशोर पांडे, संतोष कुमार, नितिन कार्की, अरुण कुमार, प्रकाश आर्य, दीपिका बिनवाल, सभासद प्रेमा अधिकारी,भगवत रावत, तारा राणा, गजाला कमाल, कैलाश रौतेला,मोहन नेगी, विमला अधिकारी, डॉ0 भुवन आर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य दीपक मेलकानी, रचिता तिवारी, मोहित रौतेला, रीना मेहरा, भावना मेहरा,अभिषेक मेहरा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे । मुख्यमंत्री करीब ढाई बजे नैनीताल से लौट गए थे । उन्होंने पत्रकारों से भी संक्षिप्त वार्ता की । किन्तु अधिकारियों के साथ बैठक नहीं हो सकी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page