नैनीताल । रविवार को डॉ० समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड द्वारा नैनीताल प्राणी उद्यान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा निर्देशों का पालन करने एवं प्राणी उद्यान, नैनीताल हेतु विभिन्न प्राणी उद्यानों से समन्वय स्थापित कर वन्य प्राणियों के विनिमय की कार्यवाही करने को कहा । साथ ही प्राणी उद्यान, नैनीताल के उन्नयन हेतु प्रयास किये जाये निरीक्षण के समय श्री पी०के० पात्रो, मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊ, उत्तराखण्ड, नैनीताल, श्री मान सिंह, मुख्य वन संरक्षक / वन संरक्षक, दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त, उत्तराखण्ड, नैनीताल, चन्द्रशेखर जोशी, निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल / प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल, हेम चन्द गहतोड़ी, उप निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल / उप प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल एवं श्री अजय सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, प्राणी उद्यान, नैनीताल, डॉ० हिमांशु पांगती, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, प्राणी उद्यान नैनीताल, विक्रम सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट, अनुज काण्डपाल, बायोलॉजिस्ट एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।