नैनीताल । राजकीय इंटर कॉलेज ढेला,रामनगर के 100 से अधिक छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने गुरुवार को नैनीताल का शैक्षिक भ्रमण किया।
इन छात्र छात्राओं ने स्नोव्यू से हिमालय की चोटियों को देखा । इस दौरान जीव विज्ञान प्रवक्ता चंद्र प्रकाश खाती द्वारा वहां होने वाली वनस्पतियों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात बच्चे नैनीताल स्थित चिड़ियाघर में गए और पशु पक्षियों की जानकारी ली ।
तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा के अवलोकन के समय अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने उनको गांधीजी के आजादी के आंदोलन के दौरान नैनीताल प्रवास की जानकारी दी गई। साथ ही मल्लीताल स्थित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति का अवलोकन किया और आजादी के आंदोलन में उनकी भूमिका की जानकारी दी गई। बच्चों ने फ्लैट्स में चल रही विभिन्न खेल गतिविधियों को भी देखा और नैना देवी मंदिर का भी भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा बच्चों द्वारा उच्च न्यायालय का भ्रमण कर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष दुर्गा मेहता और प्रोटोकॉल अधिकारी परीक्षित उनियाल द्वारा बच्चों को उच्च न्यायालय की की न्यायिक व्यवस्था की जानकारी दी गई । बच्चों ने उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश के चेंबर,ब्लाक को भी भी देखा।
इस दौरान शिक्षक मनोज जोशी,नवेंदु मठपाल, सी पी खाती,शैलेंद्र भट्ट, जया बाफिला, बालकृष्ण चंद,उषा पवार मौजूद थे।