नैनीताल । आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत आज राधा चिल्ड्रन अकादमी स्नो व्यू नैनीताल के बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों हाथों में तिरंगा लेकर इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुवे देश भक्ति गीत गाते हुवे रैली निकाली। तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से निकल कर बिरला चुंगी से मार्शल कॉटेज ब्रेसाइड होते हुए पुनः विद्यालय पहुँची।
इस रैली में विद्यालय के प्राचार्य नीरज मेहरा एवं प्रबंध निदेशक रिंकू शाह,नितिन कार्की, श्यामसिंह मेहरा सभी शिक्षक समेत कई लोग मौजूद थे।