नैनीताल । युगमंच एवं शारदा संघ के तत्वावधान में रविवार की सायं सी आर एस टी इण्टर कॉलेज के सभागार में बाल कलाकारों ने नाटक “जैसी करनी वैसी भरनी” का भाव पूर्ण मंचन किया ।
युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम के नेतृत्व में वरिष्ठ रंगकर्मी जितेंद्र बिष्ट, कार्यशाला निर्देशक भास्कर बिष्ट, संगीत निर्देशक नवीन बेगाना द्वारा बच्चों की बेहतर प्रस्तुति तैयार की गई।
बाल कलाकारों को एक माह के सघन प्रशिक्षण में अभिनय की बारीकियां एवं व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी डी के शर्मा, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार, अनिल कुमार, हिमांशु पांडे, कौशल साह आदि द्वारा योगदान दिया गया।
बाल कहानीकार इंदु कुमारी की बाल कहानी का नाट्य रूपांतरण एवं गीत हेमंत बिष्ट द्वारा तैयार किए गए। नाटक में बच्चों के भावपूर्ण अभिनय के साथ ही गीत एवं कर्णप्रिय संगीत काफी सराहा गया।
एक माह तक चली कार्यशाला के सफल आयोजन में शारदा संघ के घनश्याम लाल साह, चंद्र लाल साह, डॉo देवेंद्र बिष्ट, डॉo मनोज बिष्ट, सी आर ऐस टी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे सहित युगमंच के वरिष्ठ सदस्य राजा साह, दीपक सहदेव, रफत आलम, इंतखाब, सुनील कुमार, पंकज रावत, काव्यांश कुमार, अदिति खुराना, कनीका रावत सहित हेमंत साह, पंकज रंधावा, योगिता तिवारी, रोहन पंवार, हेमंत मेहरा आदि ने योगदान दिया। जबकि संगीत पक्ष में नवीन बेगाना के नेतृत्व में संजय कुमार, अमन महाजन, पूजा मोनिका रिचा सनवाल हर्षित गोसाईं का योगदान सराहनीय रहा।
संचालन हेमंत बिष्ट एवं प्रदीप पांडे द्वारा किया गया।
जैसी करनी वैसी भरनी नाटक के बाल कलाकारों में सूत्रधार की भूमिका में विदिशा जोशी एवं यशस्वी घुघत्याल, राजा अनन्या शर्मा, मंत्री रुद्र प्रताप एवं जैस्मीका, द्वारपाल, भूमिका बुधलाकोटी एवं स्तुति गोस्वामी, व्यापारी के रूप में संस्कार पांडे, जगन की भूमिका में निर्मल जोशी, छोटा व्यापारी भावेश एवं वाणी, कल्याणी की भूमिका में हर्षिता गुसाईं, चूहे के रूप में तेजस राठौर, बुद्धिमती काव्या जोशी, ग्रामीण नविका एवं गीतिका तथा दासी की भूमिका में वैष्णवी गोसाईं का अभिनय दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।
बाल नाट्य मंचन के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भट्ट, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक साह एवं गीता साह, वरिष्ठ रंगकर्मी जसी राम आर्या, राजेश आर्या, मिथिलेश पांडे, एच एस राणा, डॉ मोहित सनवाल, नीरज डालाकोटी, डॉ अनिल कार्की, महेश जोशी दिनेश उपाध्याय, त्रिभुवन फरत्याल, डी एस मेहता, दीपाअंशु कुँवर, मुन्नी बानो, लेक सिटी वैलफेयर क्लब की सचिव दीपा पांडे, रेनु कुँवर, ज्योति भट्ट सहित विभिन्न कलाप्रेमी उपस्थित रहे।