नैनीताल । शारदा संघ एवं युग मंच द्वारा विगत दो माह से नैनीताल में बाल नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों में सृजनात्मक अभिव्यक्ति के विकास एवं साँस्कृतिक अभिरुचि को बढ़ाए जाने हेतु प्रतिवर्ष बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष कार्यशाला निर्देशक के रूप मे युगमंच के वरिष्ठ कलाकार भास्कर बिष्ट के नेतृत्व मे 25 बाल कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जबकि आयोजन में युग मंच के जहूर आलम, डी के शर्मा, शारदा संघ के अवैतनिक महा सचिव घनश्याम लाल शाह, प्रो डी एस बिष्ट, चंद्र लाल शाह, राजा शाह आदि द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

कार्यशाला के दौरान प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी “ईदगाह” का नाट्य रूपांतरण किया गया है, बच्चों द्वारा रविवार को सायं 6,30 शैले हाल में बजे से प्रेम चंद द्वारा लिखित कहानी ईदगाह का मंचन किया जाएगा

ALSO READ:  उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित ।

नाटक के निर्देशक के रूप मे भास्कर बिष्ट, संगीत निर्देशक के रूप मे नवीन बेगाना, नाट्य रूपांतरण एवं गीत में हेमंत बिष्ट सहित सह निर्देशक के रूप मे मनोज कुमार, अशोक कुमार द्वारा योगदान दिया गया है।

बाल कलाकारों के रूप में हामिद की भूमिका काव्या जोशी, अमीना दादी की अनन्या शर्मा, नूरे की विदिशा जोशी, महमूद की काव्यांश कुमार, कासिम और असलम की भूमिका संस्कार पांडे, मोहसिन की अम्मी की भूमिका संस्कृति पांडे द्वारा अदा की जा रही हैं। जबकि अंगिका पंत द्वारा दुकानदार, रिद्धि भैंसोंडा- मिठाई वाली, लावण्या शाह- नूरी, अनुश्री- गांव वाली, प्रत्युश अधिकारी- रामू, आयाश नील- महेश, मानसिका बिष्ट- गांव वाली, वरदान अधिकारी- मोहसिन, वाणी-असमा, जसमीका बिष्ट- परवीन, आरोही सिंह- चौकीदार की भूमिका निभा रहे हैं।

ALSO READ:  अद्भुत वीडियो -:थर्टी फर्स्ट की रात्रि का माल रोड का शानदार दृश्य । आकर्षक विद्युत रोशनी व संगीत की मधुर धुन ने पर्यटकों का मन मोहा ।

संगीत पक्ष में नवीन बेगाना के नेतृत्व में तबला में संजय कुमार, ढोलक में शरद एवं गायन में संगीता, रिचा, चेतना, पूजा, चांदनी, दिया, रोहित, गौरव एवं रवि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।
पर्दे के पीछे से मेकअप में पवन कुमार सहित कल्याणी, किशन लाल, राजेश कुमार, अदिति खुराना, खुशी, लक्ष्मण बिष्ट, अमित शाह, नीरज डालाकोटी, रोहित वर्मा, प्रभात गंगोला, डी के शर्मा, मोहित सनवाल, कौशल शाह, सुनील कुमार, इंतखाब, राजा शाह, रफत आलम, हिमांशु पांडे, प्रदीप पांडे, जहूर आलम, जितेन्द्र बिष्ट आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page