नैनीताल l हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में प्रभाकर जोशी अध्यक्ष, विकास बहुगुणा लगातार दूसरी बार सचिव निर्वाचित हुए हैं। जबकि चरनजीत कौर महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सामान्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएस बिष्ट , सिद्धार्थ जैन कोषाध्यक्ष, योगेश कुमार शर्मा लाइब्रेरियन चुने गए जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, संयुक्त सचिव प्रशासन में मुकेश कपरूवान व संयुक्त सचिव प्रेस में नवीन बिष्ट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
शुक्रवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। कुल 1229 सदस्यों में से 792 ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम पांच बजे से बार काउंसिल के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में दो स्थानों पर वोटों की गिनती की गई। 16 राउंड की मतगणना के बाद रात परिणाम घोषित हुए। जिसके बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थक झूम उठे और उन्होंने जबरदस्त नारेबाजी की।
अध्यक्ष पद पर विजयी प्रभाकर जोशी 307 को, शशिकांत शांडिल्य को 264 व निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत को 211 मत मिले। सचिव पद पर जीते विकास बहुगुणा को 484 , सौरभ अधिकारी को 302 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष में विजयी चरनजीत कौर को 462 व उपविजेता प्रभा नैथानी 307, सामान्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष में विजयी मोहिंदर सिंह बिष्ट को 413, कौशल साह जगाती को 184 मत, विकास गुगलानी को 164 मिले। कोषाध्यक्ष में जीते सिद्धार्थ जैन को 424 ,पराजित लता नेगी को 343 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष में दुबारा हुई मतगणना में जीते योगेश कुमार शर्मा को 388 व पूनम को 386 मत मिले।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों में रमेश जोशी, भुवनेश जोशी, संजीव सिंह चौहान , तनुज सेमवाल, सौरभ पांडे, जूनियर कार्यकारिणी सदस्यों में कांति राम शर्मा, प्रेम प्रकाश भट्ट, रजनी सुप्याल विजयी रहे।
चुनाव प्रक्रिया निपटाने में मुख्य निवार्चन अधिकारी योगेश पचौलिया, पंकज कपिल , बीएस रावत, तेजस्वना सागर, दीपा आर्या ,संगीता भारद्वाज, शिवाली जोशी , शैलेन्द्र नोरियाल, वीके कपरवारन, ललित सामंत, राजेश शर्मा, राजीव भट्ट,
केके वर्मा , राजेश जोशी, घनश्याम जोशी, राजीव भट्ट, सुंदर भंडारी, दिनेश बनकोटी, सैय्यद कासिफ, संगीता भारद्वाज समेत अन्य अधिवक्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। चुनाव जीतने के बाद नए अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने कहा कि मेरा कार्यकाल काफी अहम होगा और वे कई अनसुलझे मसलों का समाधान कराएंगे ।