नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ 2022 का मंगलवार को कुमाऊं दीपक रावत ने कुलपति प्रो0 एन के जोशी के मौजूदगी में शुभारम्भ किया । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इस मौके पर छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता के मंत्र दिए ।
दीक्षारम्भ समारोह का शूभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई. ए. एस. दीपक रावत, कुमाऊं आयुक्त थे। उन्होंने अपने निजी जीवन के अनुभवों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेरित किया। तत्पश्चात कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो.एन. के. जोशी ने विश्वविद्यालय के लिए नवीन शिक्षा नीति 2020 की महत्वपूर्ण भूमिका को विद्यार्थियो के विकास में योगदान को समझाया। इसके पश्चात भीमताल परिसर के पी. सी. कविदयाल एवं डॉ महेंद्र राणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार व्यवसायिक एवं कौशल विकास हेतु विभिन्न कोर्स की जानकारी नए विद्यार्थियों को दी। इस कार्यक्रम में निदेशक डी. एस. बी. परिसर प्रो0 एल एम जोशी, डी. एस. डबल्यू. प्रो0 एल एस लोधियाल, नोडल ऑफिसर, प्रो0 ललित मोहन तिवारी, डॉ गीता तिवारी, शोधार्थी, एन सी सी कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस मौके पर विभाग के संकायाध्यक्षों ने अपने विभागों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। प्रो. नीता बोरा शर्मा ने पहचान पत्र उपलब्ध कराने एवं प्रो.एल. एस. लोधियाल ने विद्यार्थियो को कैंपस के अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के विभिन्न पक्षों से अवगत कराया। डॉ अशोक कुमार ने नवीन विद्यार्थियो को कैंपस का वर्चुअल टूर कराया। कार्यक्रम बुधवार व गुरुवार को भी जारी रहेगा ।