महिलाओं को बांटे छाते व वस्त्र ।
नैनीताल । आशीर्वाद महिला क्लब  नैनीताल द्वारा शनिवार को पंगुट के निकटवर्ती गांव मल्ला बगड़ में महिलाओं को छाता व वस्त्र वितरित किये गए ।
    ग्राम पंचायत बगड़ की प्रधान भगवती देवी के आवास में गांव आयोजित इस कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक महिलाओं, छात्राओं को छाता व वस्त्र वितरित किए गए । इस दौरान आशीर्वाद क्लब के पदाधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं भी सुनी । जिस पर क्लब द्वारा उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया। बताया गया किक्लब के अगले कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी । साथ ही सिलाई का प्रशिक्षण देने वाली महिला को मानदेय भी क्लब द्वारा दिया जाएगा । साथ प्रशिक्षण हेतु सिलने के लिए वस्त्र भी क्लब देगा। इसके अलावा गरीब लड़की की शादी में भी क्लब अपना  सहयोग करेगा ।
 इस आयोजन में क्लब की सदस्य मोनिका साह, रेखा त्रिवेदी, निधि कंसल, वर्षांजली श्रीवास्तव, मानसी गर्ग, रेखा कंसल, नीलू एल्हेंस, शोभा गुप्ता आदि उपस्थिति रहे । जबकि ग्रामीण महिलाओं में हंसी देवी, राधा, आशा, शांति, कमला, जानकी, मुन्नी, दीपा, हेमा आदि उपस्थित रहे।
 आशीर्वाद क्लब ने गांव की महिलाओं व छात्राओं से कहा कि ग्रामीण लड़कियां जो इंटर उत्तीर्ण कर स्नातक रेगुलर नहीं कर पा रही हैं उन्हें प्राइवेट फॉर्म भरकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये । ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page