नैनीताल । नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी तय कर दिया है । कांग्रेस, नैनीताल सीट से पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल को प्रत्याशी बना रही है । उनका नाम लगभग तय हो गया है और उनके समर्थकों ने सोशियल मीडिया पर उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है ।

 

डॉ. पाल 1989 में जनता दल व 2002 में कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं । वे उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं । वे वर्तमान में उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष हैं । वे पिथौरागढ़ अस्कोट पाल बंशज के राज परिवार से सम्बंधित हैं । साफ सुधरी छवि के डॉ. पाल क्षत्रिय जाति से हैं । जबकि भाजपा ने वर्तमान सांसद अजय भट्ट को पुनः उम्मीदवार बनाया है । जो ब्राह्मण हैं । नैनीताल सीट पर हमेशा ब्राह्मणों का बर्चस्व रहा है । लेकिन जातिगत समीकरण व कांग्रेस की परंपरागत सीट पर डॉ. पाल के उम्मीदवार बनने से कांग्रेसी उत्साहित हैं । जबकि भाजपा ने पिछले चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत को 3 लाख से अधिक मतों से हराया था और इस बार हार जीत के लक्ष्य 5 लाख रखा गया है ।

ALSO READ:  आदेश-: आई ए एस, वरुणा अग्रवाल को मिली संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page