लालकुआ  विधानसभा क्षेत्र के अर्तगत गौलापार चोरगलिया के बीच सूखी नदी में पुल निर्माण हेतु ब्लॉक कांग्रेस, कुंवरपुर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रमुख लोगों ने सूर्यानाला, सूर्या देवी मंदिर के मार्ग के पास प्रमुख मांगों के लिये धरना देकर प्रदर्शन किया ।
 प्रमुख मांगे-:
1- सूखी नदी के दोनों बड़े नालों पर शीघ्र पुल निर्माण हो ।
2-लाखनमंड़ीचोरगलिया – दुबैलपैरा पहाड़ी चट्टान के पास आबदी की ओर हो रहे कटाव का स्थायी समाधान हो ।
3- आपदाग्रस्त क्षेत्र के वनों पर वन नियमो में बदलाव हो ताकि समीप की आबादी सिडकुल व किसानों की उपजाऊ भूमि का कटाव न हो  ।
  उन्होंने चेतावनी दी कि इन प्रमुखों मॉगों पर शीघ्र कारवाई हो वरना भविष्य में उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा ।
 धरना प्रदर्शन में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेन्द खनवाल, ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त बगड्वाल, अर्जुन विष्ट, हरेन्द्र बोरा, सुरेन्द्र वर्गली, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हरेंद्र क्वीरा, इन्द्रपाल आर्य कुन्दन मेहता, पुष्कर दानू, प्रदीप, नीरज रैक्वाल, महिपाल रैक्वाल, कैलाश थुवाल, प्रहलाद सिंह, रमेश नगरकोटी , देवेद्र नौला, जीवन नौला, किशनराम, उर्वा दत्त जोशी, तपिश बडोला, पंकज आर्य, विनोद रैकुनी, डीएस संभल, बहादुर राम, पीताम्बर दत्त नौसाली, कृष्णसिंह खनवाल, सुरेश बजेठा, जसविदर सिंह, राकेश वर्मा, पूरन आर्य आदि सम्मिलित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page