पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधान सभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं और अगर चुनाव लड़ेंगे तो किस सीट से ? यह अहम सवाल अब कांग्रेसी खेमे में खूब चर्चा में है । कांग्रेस द्वारा शनिवार की रात जारी 53 प्रत्याशियों की सूची में हरीश रावत का नाम न होने व सल्ट,रामनगर, लालकुंआ व हरिद्वार की कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा न होने से इन सवालों को और बल मिल रहा । रामनगर सीट हरीश रावत के कभी प्रमुख सलाहकार रहे और अब धुर विरोधी हो गए रणजीत रावत छोड़ने को तैयार नहीं है और सल्ट को भी वह अपने पुत्र के लिये मांग रहे हैं । लालकुंआ सीट उनके लिये मुफीद मानी जा रही है लेकिन वहां आधा दर्जन प्रत्याशी पहले से ही तैयारी में जुटे हैं । हरिद्वार ग्रामीण व हरिद्वार की अन्य सीटों में हरीश रावत के लिये सुरक्षित होंगी यह सवाल भी किये जा रहे हैं । 2017 का चुनाव हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा के स्वामी यतीश्वरानंद से 5 हजार से अधिक वोटों से हार गए थे । इसके अलावा वे किंच्छा सीट से भाजपा के राजेश शुक्ला से 2129 मतों से हार गए । किंच्छा से इस बार तिलकराज बेहड़ को मैदान में उतारा गया है
कांग्रेस ने जिन सीटों के लिये प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किये हैं उनमें नरेंद्रनगर, टिहरी,देहरादून कैंट,डोईवाला, ऋषिकेश,ज्वालापुर, झबरेड़ा,रूड़की, खानपुर, लक्सर,हरिद्वार ग्रामीण,चौबट्टाखाल, लैंसडौन, सल्ट, लालकुआं ,कालाढूंगी, रामनगर शामिल हैं ।