भवाली लकड़ी टाल में 15 सितंबर के बाद बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग दुकानें
भवाली। नगर पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ईओ संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नगर में 15 सितंबर के बाद मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि नगर में पार्किंग की समस्या को देखते हुवे 2011 से पार्किंग मांग की जा रही थी। तत्कालीन जिलाधिकारी शैलेश बगोली को उस समय समस्या बताई गई थी। उनके द्वारा शासन को पत्र भेजा गया था। यह नगर के लोगो की सार्वजिनक मांग थी। वर्तमान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के रहते यह मांग भी पूरी होने जा रही है। लकड़ी टाल में मल्टी प्लाजा बनेगा । सभी बैंकों, सरकारी कार्यालयों को सरकारी दरों पर कार्यालय दिया जाएगा। उन्हें ही पहले प्राथमिकता दी जाएगी। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, ने नगर के फंड खोखा व्यवसायियों को प्राथमिकता से वार्ता कर उन्हें यहां शिफ्ट करने का सुझाव दिया गया है।वहीं नगर में किराये के भवनों में चल रहे बैंकों व किराये के भवनों मे चल रहें सरकारी कार्यालयों को भी एक ही स्थान में इस नवीन पार्किंग बहुउद्देशीय भवन में विशेष स्थान देने पर जोर दिया गया है।वहीं नगर में दो स्थानों में जिसमें नैनीताल सड़क में 2, रानीखेत रोड़ में 1 पार्किंग बनाये जाने को लेकर लगातार पालिका के द्वारा कार्यवाही जारी है।जिनमें 50 -50 वाहन खड़े किये जा सकेंगे। दुकानों का प्रीमियम 3 लाख व 15 सौ किराया प्रतिमाह लगभग होगा।नैनीताल रोड व रानीखेत रोड में 3 छोटी पार्किग निर्माण के यू यू एस डी ए योजना अंतर्गत प्रबंधक को पत्र दिया गया है। सर्वे भी हो गया है। नगर पालिका दारा अनापत्ति प्रमाण जारी कर दी गई है। लकड़ी टाल में बनने जा रहे बहुउद्देशीय भवन पार्किंग को लेकर 2करोड रूपया शासन ने निर्गत भी कर दिया है।15 सितंबर के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं पालिका दारा बोर्ड से प्रस्ताव पारित कर भीमताल रोड़ , नैनीताल रोड़ मस्जिद तिराहा, कोतवाली के पास, काली माता मंदिर धनुष पार्क के पास पार्किंग बनाने को पत्र शहरी सचिव को प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं। मल्टी प्लाजा पार्किंग 22 नाली भूमि में बनाया जाएगा। शासन को इसके रख रखाव के लिए पालिका को देने के लिए कहा जायेगा। इसका भविष्य में किराया भी पालिका को मिले ओर पालिका की आय भी बढ सके। इसमे 84 दुकानें बनाई जाएंगी। कहा कि लकड़ी टाल को श्मशान घाट के समीप बाई पास मार्ग में शिफ्ट किया जाय, ये सुझाव भी पालिका स्तर से शासन को भेजा जायेगा। इस दौरान लिपिक पंकज जोशी, किशन अधिकारी भी मौजूद रहे।