नैनीताल । कॉन्ट्रेक्टर वेल्फेयर्स सोसाइटी नैनीताल की लोक निर्माण विभाग कार्यालय तल्लीताल स्थित संघ भवन में हुई बैठक में सरकार पर ठेकेदारों का उत्पीड़न करने का गम्भीर आरोप लगाया गया ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदार लंबे समय से अपनी छोटी छोटी मांगों को लेकर आंदोलित हैं । लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है और अब इन समस्याओं के निराकरण के लिये वृहद आंदोलन की जरूरत है। बैठक में तय हुआ कि आंदोलन की भावी रणनीति तय करने हेतु 12 अगस्त को संघ भवन नैनीताल में अधिवक्ताओं व अन्य संगठनों की बैठक बुलाई जाएगी । इस बैठक में सभी ठेकेदारों से भाग लेने को कहा गया । संघ ने आज अपनी विभिन्न मांगों के सम्बंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड को ज्ञापन भी दिया ।
आज हुई बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा ने की और संचालन सचिव ललित बर्गली ने किया । बैठक में उपाध्यक्ष गोविंद बर्गली, नजमी नबाव,फारुख अहमद, बहादुर रौतेला, शहनवाज, के के शर्मा,नारायण सिंह कार्की, पूरन सिंह बोरा,जीवन सिंह,मो.असलम, गोपाल सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बोहरा, पान सिंह खनी आदि मौजूद थे