नैनीताल । नई रॉयल्टी दरों के दरों के विरोध में कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन जारी है । शुक्रवार को नैनीताल के ठेकेदारों ने इस सम्बंध में नैनीताल की विधायक सरिता आर्य को ज्ञापन देकर नई रॉयल्टी दरों को लेकर जारी आदेश को निरस्त कराने की मांग की । विधायक सरिता आर्य ने उसी समय इस सम्बंध में शासन में बात की और इस मसले का समाधान करने का आग्रह किया ।

ALSO READ:  वीडियो-: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने लिया बलियानाले के सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा ।

विधायक को ज्ञापन देने वालों में कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा,सचिव ललित बर्गली, विनय मेहरा,गुमान सिंह,जीवन सिंह बोरा आदि शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page