नैनीताल । सोमवार को नैनीताल कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर एसोसिएशन ने कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देकर नई रॉयल्टी नीति को रद्द करने की मांग की । कॉन्ट्रैक्टर्स ने कहा कि यह नीति ठेकेदारों के हितों के खिलाफ है और उन पर रॉयल्टी कटौती के साथ ही जुर्माने की दोहरी मार पड़ रही है ।
सोसाइटी ने बताया कि कोरोना काल से ठेकेदारों का रोजगार प्रभावित हुआ है और वर्तमान में रॉयल्टी कटौती को लेकर जारी आदेश से उन्हें जबरदस्त आघात पहुंचा है । उन्होंने इस आदेश को रद्द कराने की मांग की ।
यह ज्ञापन संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, अरविंद पडियार,गणेश मेहरा,प्रेम सिंह मेहरा,गोपाल बिष्ट,धीरज रौतेला,जी एस सम्भल,एन एस कार्की,मो0 असलम, जे एस बर्गली सहित कई अन्य द्वारा दिया गया ।