नैनीताल। नैनीताल में 3 अप्रैल को हुई कार लूट के मामले में फरार 2 आरोपियों के खिलाफ जिला कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के निवास दमुवाढुंगा में मुनादी कर उनसे 23 अप्रैल से पूर्व आत्मसमर्पण करने को कहा उसके बाद उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही होगी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन अप्रैल 2022 को तल्लीताल भवाली मार्ग पर कार लूट के मामले में बीते दिनों तल्लीताल पुलिस ने दमुवाढूंगा क्षेत्र निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रकरण में शामिल अन्य 2 आरोपी फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 82 के तहत वारंट जारी कर 23 अप्रैल तक आत्मसमर्पण करने के निर्देश जारी किए हैं। तल्लीताल पुलिस ने सोमवार को मुनादी कर दमुवाढूंगा क्षेत्र में सूचना जारी की। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि दमुवाढूंगा क्षेत्र निवासी आरोपी अमन कुमार व देवेंद्र कुमार के खिलाफ न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया है। आत्मसमर्पण नहीं किए जाने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।