नैनीताल । अल्मोड़ा विकास खंड भैसियाछाना के ग्राम सभा खाकरी के गांव अगेरा पट्टी लिंगुडता निवासी माधो सिंह नेगी के मकान का आंगन अतिवृष्टि से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है । माधो सिंह को अपना आंगन क्षतिग्रस्त होने से अपने मकान व परिवार की सुरक्षा चिंता सता रही है।
उन्होंने जिला प्रशासन अल्मोड़ा से उनके क्षतिग्रस्त आंगन का जायजा लेकर सुरक्षा की मांग की है । इधर गांव के कुछ अन्य स्थानों में भी अतिवृष्टि से पैदल रास्ते व खेती की जमीन को नुकसान हुआ है ।