सुरेंद्र गिरी अध्यक्ष व ललित मोहन शर्मा निर्विरोध मंत्री बने ।

नैनीताल । राजकीय वाहन चालक संघ,चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला नैनीताल के दशम द्विवार्षिक अधिवेशन वाहन चालकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई । साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया ।

   मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में हुए इस अधिवेशन में वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी व वाहन चालक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश लाल की देखरेख में संघ की नई कार्यकारिणी के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराए गए ।
 नई कार्यकारिणी में सुरेंद्र गिरी को अध्यक्ष, प्रकाश टोलिया को उपाध्यक्ष, ललित मोहन शर्मा को मंत्री,भैरव दत्त पांडे को संयुक्त मंत्री, विनोद जोशी को संगठन मंत्री,प्रकाश गिरी को प्रचार मंत्री,गोविंद जोशी को कोषाध्यक्ष व संजय कुमार को संरक्षक मनोनीत किया गया ।
ALSO READ:  वीडियो--: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-: हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे स्पष्टीकरण पर रोक लगाई । लेकिन वर्तमान चुनाव प्रक्रिया पर नहीं किया हस्तक्षेप ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page