जेब में मिले आधार कार्ड से हुई शिनाख्त ।
भीमताल के तल्लीताल क्षेत्र में सोमवार को झील में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला। जिसकी पहचान आठ दिन पहले अचानक गायब हुए होटल कर्मी के रूप में हुई है।
भीमताल तल्लीताल स्थित ठंडी सड़क किनारे भीमताल झील में लोगों को एक शव तैरता हुआ दिखा। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान सोमवार की शाम चार बजे लापता चल रहे एक होटल कर्मी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के जेब में मिले आधार कार्ड मिला है। जिस से मृतक की पहचान घनश्याम (38) निवासी रवाईखाल बागेश्वर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घनश्याम भीमताल स्थित एक होटल में काम करता था। चार मार्च को अचानक लापता हो गया था।
होटल स्टाफ ने घनश्याम के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन उसके बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल सका। आठ दिनों बाद शव भीमताल झील में मिला है। थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।