नैनीताल । धारी ब्लॉक के कचिलाकोट गांव में एक बिहारी व्यक्ति की हत्या कर लाश गड्ढे में दबा दी गई । जिसे राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है ।

क्षेत्र के पटवारी के मुताबिक दिनांक 13/12/2022 को पट्टी तल्ला कांडा में राजस्व उपनिरीक्षक को सोयब आलम पुत्र स्व. जहीर मियाँ , निवासी चंपारण बिहार द्वारा अपने भाई तबरेज आलम पुत्र जहीर मियाँ के दिनांक 29/10/2022 से ग्राम कचिलाकोट ,पट्टी तल्ला कांडा , धारी से गायब होने की सूचना दी गई , जिस पर राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर जाँच की गई , वादी द्वारा अवगत कराया गया कि उसका भाई तबरेज आलम (मूल निवासी- चंपारण बिहार ) संतू बैठा (मूल निवासी -चंपारण बिहार ) के ग्राम कचिलाकोट में स्थानीय स्तर पर रूई एवं रजाई गद्दों का कार्य करता था , एवं 29/10/2022 से उसके भाई का फोन लगातार बंद होने के कारण आशंका के दृष्टिगत उसने 13/12/2022 को राजस्व उपनिरीक्षक तल्ला कांडा में गुमशुदगी दर्ज करायी … …………………….. गुमशुदगी दर्ज होने उपरांत राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा जाँच, खोजबीन एवं स्थानीय स्तर पर पूछताछ की गई , आज दिनांक 17/12/2022 को राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा ग्राम कचिलाकोट के स्थानीय निवासी श्रीमती यशोदा देवी एवं उनके पति महेश सिंह से भी इसी क्रम में पूछताछ की गई , जिसपर दोनो के द्वारा स्वीकार किया गया कि गुमशुदा व्यक्ति के साथ रह रहें चंपारण ,बिहार निवासी संतू बैठा द्वारा अपने साथी तबरेज की हत्या की गई थी , जिसे इन दोनो ने देवकी देवी पत्नी माधव सिंह के साथ मिलकर मृतक के साथी संतू बैठा के कहने पर उसके साथ मिलकर जमीन में गड्ढ़ा खोदकर गाँव के समीप ही गाड़ दिया गया , जिसे आज यशोदा देवी एवं महेश सिंह की निशानदेही पर मृतक के भाई ( वादी) की उपस्थिति में गड्ढ़ा खोद कर बरामद कर लिया गया है , मृतक के शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के साथ ही वारदात में शामिल उपरोक्त के विरुद्ध हत्या एवं घटना के साक्ष्य छिपाने के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page