नैनीताल । कीटनाशक के सेवन से एक व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह आठ बजे ग्राम डोबा खैरना निवासी 38 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र स्व0 नैन सिंह को उनके परिजन बेहोशी की हालत में बी डी पांडे अस्पताल लाये । बताया गया कि मोहन सिंह ने रात में कीटनाशक का सेवन कर लिया था । अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की किन्तु जहर उसके शरीर में फैल चुका था जिस कारण उसे नहीं बचाया जा सका । उसके साथ उसकी पत्नी,दो भाई ,बच्चे व अन्य परिजन भी थे । जिनकी चीख पुकार से आज सुबह अस्पताल में पहुंचे रोगियों व अन्य की आंखें भी नम हो गई । अस्पताल स्टाफ ने लाश को मोर्चरी में रख दिया है । जिसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।