नैनीताल । शुक्रवार की सुबह पतलोट के निकट हुए कैम्पर हादसे में मृतक संख्या 9 हो गई है । इस हादसे में कैम्पर चालक राजेन्द्र पनेरू की हल्द्वानी ले जाते समय मौत हो गई । इस वाहन में डालकन्या गांव के 7 लोगों की मौत हो गई । जबकि दो भाई दूसरे गांव अधौड़ा के थे । ये दो सगे भाई अपनी मोटर साइकिल को कैम्पर/पिकप में रखकर उसे ठीक कराने हल्द्वानी ले जा रहे थे ।
इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है एवं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के अन्तर्गत मृतकों के परिजनों को रूपये 02-02 लाख की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की गयी है।