नैनीताल। व्यापार मंडल मल्लीताल ने पन्त पार्क, माल रोड व बाजारों में लग रहे फडों का विरोध करते हुए उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है ।
बुधवार को रामसेवक सभा भवन में व्यापार मंडल की बैठक व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में मल्लीताल पंत पार्क , मालरोड में बड़ी संख्या में फड़ लगने का विरोध किया गया । तय किया गया कि व्यापारी इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। व्यापारियों का कहना था पन्त पार्क सार्वजनिक स्थान है और वह सबसे व्यस्त क्षेत्र है जो फड व्यवसायियों के कब्जे में हैं। जहां फड़ कारोबारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तय किया गया कि इसके खिलाफ लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।
बैठक में तय हुआ कि होली, दीपावली समेत अन्य अवसरों पर बाजार में बाहरी लोगों को दुकाने नहीं लगाने दी जाएगी। इसके खिलाफ करवाई की जाएगी। सब्जी मंडी में अन्य को किराए पर व्यवसाय को अनुमति का विरोध किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष किशन नेगी, उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल, भारती कैड़ा, सिद्धार्थ क्षेत्री, रविंदर सिंह, राजेन्द्र व्यास, पीजी सिथर, गिरीश जोशी, आनंद खम्पा, मो. गुलरेज सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।