नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं वर्षगांठ में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया ।
बार सभागार में हुई बैठक में 25 वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रमों सफल बनाने हेतु कई कमेटियों का गठन किया गया । तय किया गया कि इस समारोह में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा राज्य गठन से अब तक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किये गये कार्यों की एक स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी। इस स्मारिका में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा लिखित लेख प्रकाशित किये जायेगें।
इस समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधाशु धुलिया न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट रहेगें। साथ ही अन्य न्यायधीशों को भी आमंत्रित किया जाएगा । समारोह में गोष्ठी, खेल कूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे ।इन कार्यक्रमों की सफलता के लिये कई कमेटियां बना दी गई हैं ।
बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने की । संचालन वीरेन्द्र सिंह रावत महासचिव द्वारा किया गया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता डा० एम०एस० पाल, डी०के० शर्मा, अवतार सिंह रावत, आर०पी० नौटियाल, पुष्पा जोशी, डी०एस० पाटनी, रजत मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एम०सी० पन्त, बिरेन्द्र सिंह अधिकारी, सन्दीप तिवारी, ललित बेलवाल, राजेश जोशी, योगेश पचौलिया,विनोद तिवारी,कासिफ जाफरी,बी एस कोरंगा, सोनिया चावला, भुवन रावत, ममता आर्या, ध्रुव, सुखवानी सिंह आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।