नैनीताल । कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर सोसाइटी नैनीताल के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें नई रॉयल्टी नीति से उपजे असंतोष से अवगत कराया । जिस पर मुख्यमंत्री ने उसी समय शासन में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर स्पष्ट शासनादेश जारी करने को कहा । जिसके बाद नैनीताल के ठेकेदारों द्वारा पिछले काफी समय से किया जा रहा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है ।
मुख्यमंत्री से मिले शिष्टमंडल का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा ने किया । शिष्टमंडल में गोविंद बर्गली,पान सिंह खनी,बहादुर रौतेला,जीवन बोरा,मो0 फारुख,मो0 मुजम्मिल,गुमान सिंह सम्भल,गोविंद जोशी,शाहनवाज,मो0 असलम,उस्मान खान,नन्दाबल्लभ भट्ट आदि शामिल थे । मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद ठेकेदार संघ की संघ कार्यालय में बैठक हुई । जिसमें मुख्यमंत्री के आश्वासन पर विचार कर फिलहाल धरना प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।