हल्द्वानी । बिठौरिया नम्बर-1 स्थित देवकी बिहार कालौनी में नलकूप का कनैक्शन दिये जाने और प्रतिदिन नियमित रुप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर देवकी बिहार विकास समिति ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन दिया है ।

अधिशासी अभियन्ता इं आर एस लौशाली ने सहायक अभियन्ता एंव एसडीओ को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने हेतु कार्य योजना तैयार कर सूचित करने के निर्देश दिये हैं ।
देवकीबिहार विकास समिति के महासचिव रमेश चंद्र पाण्डे के नेतृत्व में आज एक शिष्टमण्डल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को देवकीबिहार कालौनी में पेयजल की समस्या का समाधान कराने हेतु एक ज्ञापन सौंपा । शिष्टमण्डल में समिति के संयुक्त मंत्री गणेश दत्त जोशी , कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह हरडिया, प्रचार मंत्री ए.पी.त्रिपाठी शामिल थे । ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष विनोद चन्द्र की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक में पारित प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए दो टूक चेतावनी दी गई है कि कालौनी में पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान नहीं होने पर समिति कभी भी 48 घण्टे पूर्व के नोटिस पर आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी । ज्ञापन में कहा गया कि कालौनी के निकट ही वर्ष 2013-14 में नलकूप निर्मित किया गया । आरोप लगाया कि नलकूप से दूरदराज के क्षेत्रों में तो पानी की आपूर्ति हो रही है लेकिन निकटतम दूरी पर स्थित देवकीबिहार की कालौनी इसके लाभ से वंचित है ।
ज्ञापन में कहा गया कि कालौनी में तीसरे दिन आधे या एक घण्टे के अल्प समय के लिए पानी आता है उसमें भी दबाव बहुत कम रहता है जिसके कारण कालौनी के सभी परिवारों की मांग के अनुरूप पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाने के कारण कालौनीवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
अधिशासी अभियन्ता आर एस लौशाली द्वारा आश्वस्त किया किया कि समिति के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण कराकर शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु कराई जायेगी ।
अधिशासी अभियन्ता से भेंट के बाद समिति के महासचिव रमेश चन्द्र पाण्डे ने एसडीओ पंकज उपाध्याय से भेंट कर उन्हें वह ज्ञापन दिया जिसमें अधिशासी अभियन्ता द्वारा स्थलीय निरीक्षण बावत आदेश दिये गये थे । श्री उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page